सिर की नसों में दर्द का कारण
आज के समय में सिर के दर्द का होना आम समस्या हो चुका है | व्यक्ति का ब्रेन उसके पूरे शरीर को कंट्रोल करता है और ब्रेन सभी नसों से जुड़ा होता है | ऐसे में अगर आप सिर की नसों में कोई समस्या आती है, तो यह पूरे स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालता है | मेडिकल की भाषा में सिर की नसों में दर्द होने वाले दर्द को ओसीसीपिटल न्यूरेल्जिया कहा जाता है | यह दर्द सिर के पीछे के हिस्से और गर्दन के ऊपर के हिस्से में होती है | यह दर्द एक विशेष प्रकार का सिर दर्द है, लेकिन इसमें अन्य सिरदर्द की तरह ही लक्षण हो सकते हैं |
यह अक्सर माइग्रेन वाले लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है | सिर की नसों का दर्द होना किसी तरह की इंजरी, मसल से जुड़ी समस्या, ट्यूमर, अर्थराइटिस या डायबिटीज व इंफेक्शन के कारण से भी हो सकता है | इस समस्या को मसाज थेरेपी, फिजिकल थेरेपी over-the-counter मेडिकेशन या फिर किसी गंभीर स्थिति पर सर्जरी की मदद से की किया जा सकता है |
सिर की नसों में दर्द क्यों होता है?
तो चलिए सिर की नसों में दर्द क्यों होता है के बारे में विस्तार से जानते हैं _
1. चोट:
यदि सिर के पिछले हिस्से में चोट लग गया हो, तो सिर की नसों में दर्द का कारण में से एक है | ऐसा गिरने या किसी भी प्रकार की दुर्घटना या खेलते हुए चोट लगने के कारण हो सकते हैं|
2. अर्थराइटिस:
कई प्रकार के अर्थराइटिस भी सर्वाइकल स्पाइन पर असर डालता है | इनमें ओस्टियोआर्थराइटिस और रूमेटाइड अर्थराइटिस भी शामिल है | अर्थराइटिस की स्थिति में सर्वाइकल स्पाइन कॉलम का ऊपर वाला हिस्सा टूट जाता है और समय के साथ सख्त/ कड़ा भी हो जाता है | इससे ओसीसीपिटल नर्व्स पर प्रेशर डालता है और तनाव उत्पन्न हो सकता है|
3. डायबिटीज:
वैसे लोग जो कि डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित हैं | उनके सिर की नसों में खिंचाव होने का खतरा बढ़ जाता है | इसका कारण यह है कि डायबिटीज के चलते न्यूरोपैथी या फिर किसी नसों में सूजन की समस्या हो सकती है|
4. ट्यूमर और इन्फेक्शन:
सिर की नसों में दर्द का कारण ट्यूमर व इनफेक्शंस भी हो सकता है, लेकिन ऐसे कम मामलों में ही देखा जाता है जब सर्वाइकल स्पाइन के ट्यूमर ओसीसीपिटल नसों पर दबाव डालता है, तो इस प्रकार का दर्द उत्पन्न होता है | वही इनफेक्शंस भी ओसीसीपिटल नसों पर दबाव बनने के कारण हो सकता है | यह दोनों ही समस्या अति गंभीर है | इसलिए अगर आप किसी गर्दन या गले में किसी भी प्रकार की गांठ नजर आती है तो तुरंत डॉक्टर की परामर्श लें|
5. गर्भनिरोधक गोली लेने से:
गर्भनिरोधक गोली लेने से भी शरीर के अंतर्गत हार्मोन में बदलाव आने के वजह से सिर की नसों में दर्द का कारण होता है | सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए इन गोलियों के कारण बहुत सारे साइड इफेक्ट पर भी ध्यान देना चाहिए|
6. ज्यादा ठंडे आहार का सेवन:
बहुत सारे लोगों को ज्यादा ठंडे पदार्थों का सेवन करने से भी सिर दर्द होना शुरू हो जाता है | ज्यादा ठंडे पदार्थों का सेवन करने से शरीर में रक्त का प्रवाह ठीक प्रकार से नहीं हो पाता | ठंड के कारण सिर की नसें सिकुड़ जाती है और सिर दर्द होने का कारण बन जाता है|
निष्कर्ष :
उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी | यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो हमारे चैनल को लाइक, शेयर, और सब्सक्राइब जरूर करें|
A-नसों के दर्द को कम करने के लिए सेब का सिरका काफी फायदेमंद होता है।
A-कैरिव 200mg टैबलेट नसों के दर्द के लिए सबसे अच्छी है।
सुबह उठते ही पेट साफ करने का उपाय
खाली पेट सेब खाने के फायदे और नुकसान